Monday, December 24, 2018

शाह की रथयात्रा: सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से इनकार किया

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को प.बंगाल में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की रथयात्रा मामले में जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया। बंगाल भाजपा ने कलकत्ता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच के फैसले के खिलाफ याचिका दायर कर शीतकालीन अवकाश के दौरान सुनवाई की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट शीतकालीन अवकाश की वजह से एक जनवरी तक बंद है।

बेंच ने ट्रायल कोर्ट में दोबारा विचार के लिए भेजा मामला
चीफ जस्टिस देवाशीष कर गुप्ता की बेंच ने हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के फैसले को बदलकर भाजपा की रथ यात्राओं पर रोक लगा दी थी। बेंच ने मामला ट्रायल कोर्ट में दोबारा विचार के लिए भेज दिया था। अदालत ने कहा था कि एकल बेंच राज्य की एजेंसियों द्वारा मुहैया कराई गई खुफिया जानकारी पर विचार करे।

शाह की यात्रा कूच बिहार से 7 दिसंबर से शुरू होनी थी। यह यात्रा राज्य के 24 जिलों से गुजरनी है। भाजपा ने बंगाल सरकार द्वारा रथ यात्राओं की अनुमति ना दिए जाने पर हाईकोर्ट में अपील दायर की थी। हालांकि, हाईकोर्ट की एक बेंच ने भाजपा की अपील खारिज कर दी थी।

इस फैसले के खिलाफ भाजपा ने हाईकोर्ट की दूसरी बेंच के पास याचिका दायर की थी। कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई थी और रथयात्रा की सशर्त मंजूरी दी थी। ममता बनर्जी सरकार ने इस फैसले के खिलाफ चीफ जस्टिस की बेंच से अपील की थी।

40 दिन तक 294 सीटों कवर करने की योजना
भाजपा की योजना थी कि शाह की रथ यात्रा के जरिए 40 दिन में 294 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया जाए। इस यात्रा में तीन एसी बसें होंगी। शुक्रवार को कूच बिहार से, रविवार को काकद्वीप से और 14 दिसंबर को तारापीठ से इन्हें रवाना किए जाने की योजना थी।

मोदी ने कहा, "अटल जी का जीवन आने वाली पीढ़ियों को सार्वजनिक और राष्ट्र जीवन के लिए प्रेरित करेगा। अटल जी ने जो पार्टी बनाई वह सबसे बड़े राजनीतिक दलों में से एक बन गई। कार्यकर्ताओं की एक लंबी पीढ़ी उनके द्वारा तैयार की गई है। एक वक्ता के रूप में वे अद्वितीय थे।"

अटलजी का निधन इसी साल 16 अगस्त को हुआ था। वे 93 साल के थे। अटलजी तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे। उनके सम्मान में कई जगहों के नाम बदले गए हैं। हिमालय की चार चोटियों के नाम भी उनके नाम पर रखे गए। छत्तीसगढ़ के नए रायपुर का नाम अटल नगर रखा गया।

इसके अलावा उत्तराखंड सरकार ने देहरादून एयरपोर्ट का नाम बदलकर अटलजी के नाम पर रखा। उधर, उत्तरप्रदेश सरकार ने भी लखनऊ में हजरतगंज चौराहे का नाम बदलकर अटल चौक रखने का फैसला किया।

गोविंद सिंह डोटासरा (लक्ष्मणगढ़- सीकर), ममता भूपेश (सिकराय), अर्जुन सिंह बामनिया (बांसवाड़ा), भंवर सिंह भाटी (कोलायत), सुखराम विश्नोई (सांचौर), अशोक चांदना (हिंडौली), टीकाराम जूली (अलवर ग्रामीण), भजनलाल जाटव (वैर), राजेन्द्र सिंह यादव (कोटपूतली) गठबंधन दल आरएलडी के सुभाष गर्ग (भरतपुर) को राज्यमंत्री या स्वतंत्र प्रभार वाला मंत्री बनाया गया है।

18 विधायकों को पहली बार बनाया गया मंत्री

रघु शर्मा, लाल चंद, विश्वेंद्र सिंह, हरीश चौधरी, रमेश मीणा, प्रताप सिंह, उदयलाल आंजना, सालेह मोहम्मद, गोविंद डोटासरा, ममता भूपेश, अर्जुन बामनिया, भंवर सिंह, सुखराम विश्नोई, अशोक चांदना, टीकाराम जूली, भजनलाल, राजेन्द्र यादव, सुभाष गर्ग।

Tuesday, December 11, 2018

एससी-एसटी एक्ट के ख़िलाफ़ बनी पार्टी को डेढ़ लाख वोट: आज की पांच बड़ी ख़बरें

एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के ख़िलाफ़ मध्य प्रदेश में बनी सवर्ण पार्टी को महज़ डेढ़ लाख वोट मिले हैं.

मध्य प्रदेश में चुनावों से पहले सवर्ण समुदाय ने नोटा पर वोट देने की मुहिम चलाई थी, लेकिन पांचों राज्यों में महज़ 1.5 फ़ीसदी वोट ही नोटा को गए.

मिज़ोरम चुनाव: MNF को पूर्ण बहुमत, कांग्रेस सत्ता से दूर

मिज़ोरम विधानसभा चुनावों में मिज़ो नेशनल फ्रंट (MNF) ने स्पष्ट बहुमत हासिल की है. इस जीत के साथ ही मिज़ोरम में हर 10 साल में सत्ता बदलने का इतिहास बरक़रार रहा.

जोरामथांगा के नेतृत्व में मिज़ो नेशनल प्रंट ने राज्य की 40 में से 26 सीटों पर ज़ोरदार वापसी की है.

अब तक सत्ता में रही कांग्रेस महज़ पांच सीटों पर सिमट गई. मुख्यमंत्री लालथनहावला दो सीटों से चुनाव लड़े थे. उन्हें दोनों सीटों पर हार का सामना करना पड़ा.

इसके साथ ही कांग्रेस पूर्वोत्तर में सभी राज्यों से बाहर हो गई है. मिज़ोरम पूर्वोत्तर का वो आख़िरी राज्य था जहां कांग्रेस सत्ता में थी.

नावी नतीजों ने संभाला शेयर बाजार
विधानसभा चुनाव नीतजों ने शेयर बाजार और रुपए की कीमत पर असर डाला है. भाजपा की हार के बाद शेयर बाजार संभला.

आरवीआई के गर्वनर उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद मुंबई शेयर बाजार के सूचकांक ने कारोबार की शुरुआत में 500 अंकों का गोता लगाया, लेकिन चुनावी नतीजों के बाद बाजार संभलने लगा.

बाजार के बंद होने के समय यह 190 अंकों की उछाल के साथ 35,151 अंकों पर पहुंच चुका था. निफ्टी भी 61 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 10,549 के स्तर पर पहुंच गया.

ईशा अंबानी की शादी आज
उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी आज मुंबई स्थित उनके घर एंटिलिया में होगी.

ईशा की शादी कारोबारी आनंद पीरामल से होने जा रही है. इससे पहले दो दिनों तक उदयपुर में शादी के कार्यक्रम हुए थे, जिसमें कई वीवीआईपी शामिल हुए थे.

फ्रांसः गोलीबारी में कम से कम दो की मौत
फ्रांस के शहर स्थास्बो में क्रिसमस बाज़ार के पास गोलीबारी की घटना हुई है. हमलावर ने भीड़ पर गोलियां चलाईं, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हुई और 10 लोग घायल हैं.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, हमलावर अब तक पुलिस की गिरफ़्त से दूर है. एक चश्मदीद पीटर फ्रिट्ज़ ने बीबीसी को बताया कि हमलावर ने भीड़ पर लगातार गोलियां चलाई थीं.

美国民主党总统竞选人拜登获全部前对手支持

  美国民主党总统竞选人乔·拜登15日获得 4月17日中 色情性&肛交集合 国国家统计局公布, 色情性&肛交集合 今年一季度国内生产总值同比下降6.8%。 色情性&肛交集合 中国经济出现季度负增 色情性&肛交集合 长在过去四 色情性&肛交集合 十多年里极为 色情性&肛交集合 罕...