Tuesday, April 30, 2019

मोदी के इंटरव्यू को गै़र सियासी मान लेता अगर...: ब्लॉग

मैंने पूछा क्या करते हो? उसने बताया कि वह फ़िल्में बनाता है. मैंने पूछा, "प्रोडूसर हो?" उसने एक बड़ी सारी कंपनी का नाम बताया और कहने लगा, "जो लोग फ़िल्में प्रोड्यूस करते हैं मैं उन पर पैसे लगाता हूँ. मैंने कहा कि आप को तो बहुत सारे स्क्रिप्ट पढ़ने पड़ते होंगे क्योंकि हर तीसरा आदमी आईडिया लिए घूमता है."

उसने कहा कि यह काम तो पेचीदा है पर मैंने इसका सीधा सा फार्मूला बनाया है.

मैंने पूछा, "वो क्या?" उसने कहा कि प्रोड्यूसर उसके पास स्क्रिप्ट लेकर आता है और वह पढ़ते नहीं बल्कि सीधे पूछ लेते हैं कि क्या इस फ़िल्म में अक्षय कुमार है?

अगर वह बताए कि हां तो वह कहता है कि यह लो पैसे और जाकर फिल्म बनाओ. अगर वह बताए कि स्क्रिप्ट में अक्षय कुमार नहीं हैं तो वह उनको कहते हैं कि घर जाइए और जब स्क्रिप्ट में अक्षय कुमार डाल लें तो मेरे पास वापस आइएगा.

उसने बताया कि यह फॉर्मूला अभी तक तो काफ़ी कामयाबी से चल रहा है. मैंने समझा कि सेठ मेरे साथ मज़ाक कर रहा है.

पिछले दिनों मैंने भारत के प्रधानमंत्री मोदी साहब का एक इंटरव्यू देखा, ऐसे लगा कि यह फार्मूला अब मोदी जी के पास भी पहुंच गया है. मोदी जी पांच साल तक वज़ीरे-आज़म रहे हैं.

न कोई प्रेस कांफ्रेंस, ना कोई इंटरव्यू. अब चुनाव के बीच में एक लंबा इंटरव्यू और वह भी अक्षय कुमार को. साथ में दावा भी कि यह इंटरव्यू ग़ैर-सियासी है.

दुनिया के सब से बड़े चुनाव के दरमियान इंटरव्यू देना और कहना कि यह ग़ैर-सियासी है. यह तो वैसे ही है कि हिन्दोस्तान-पाकिस्तान का दोस्ताना मैच ना करवा लें या एक पुर-अमन जंग का हो जाए या एक पुर-सकून सा, पोला सा कत्ल-इ-आम ना कर दें.

लाहौर वाले इस मौके पर कहेंगे, "बड़ा आया ग़ैर-सियासी."

मैंने इतना सियासी इंटरव्यू नहीं देखा, जिसमें पांच साल हकूमत करने के बाद बंदा कह रहा हो, "मेरी सियासत को भूल जाओ, मेरी शक्ल-ए-आम देखो. यह याद रखना कि मैं ग़रीब का बालक था, मैं तो आम चूसता-चूसता चला था और वज़ीरे-आज़म बन गया, मुझे वोट दे दो. "

"मैं तो कंधे पर थैला डाल कर अकेला ही देश की सेवा करने चला था, पता नहीं वज़ीरे-आज़म किसने बना दिया. मेरा तो कोई बैंक अकाउंट भी नहीं होता था. मैं भी आप की तरह मीठे लतीफ़े सुना सकता हूँ. लो सुनो, जब से वज़ीरे-आज़म बना हूँ, आप के लिए इतनी मेहनत करता हूँ कि माँ के साथ उठने-बैठने का भी टाइम नहीं मिलता."

क्या कहते लाहौरी?
यहां कोई लाहौरी फिर कहता, "जो अपनी माँ का ना हुआ वो किसी और का क्या होगा?"

पूरे इंटरव्यू में बग़ैर वोट मांगे मोदी वोट मांगते रहे कि अगर मेरी पचपन इंच की छाती को वोट नहीं देना हो, अगर मेरे धर्म के साथ युद्ध पसंद नहीं आए, अगर मेरे पाकिस्तानी विरोधी होने पर कोई शक है तो फिर भी मुझे ग़रीब का बालक समझ कर वोट डाल दो.

मेरे साथ देखो कौन बैठा है? अक्षय कुमार. यह पचास साल से ज़्यादा का हो गया है, अब भी अगर हाई स्कूल के लड़के की वर्दी पहन कर पर्दे पर आ जाए तो आप ताली बजाते हो और फिल्म सुपरहिट हो जाती है. मेरा नहीं तो इसका ही ख़्याल कर लो.

अक्षय कुमार पूरे इंटरव्यू में मोदी को कभी प्यार से और कभी शर्मा कर ऐसे देखें जैसे एक फिल्म में रवीना टंडन को देख रहे थे. मुझे फिल्म का नाम याद आ गया, 'मोहरा'.

मुझे लग रहा था कि अभी यह सर पर रुमाल बांध कर मोदी का हाथ पकड़ कर गाने लगेंगे, "तू चीज़ बड़ी है, मस्त-मस्त." अगर वो सचमुच ऐसा कर देते तो मैं सचमुच इसे ग़ैर-सियासी मान लेता.

मोदी ने इंटरव्यू तो नहीं दिए पर 'मन की बात' के नाम से भाषण तो बड़े-बड़े देते रहे हैं. आवाम को 'मन की बात' करने का मौका तो पांच साल बाद ही मिलता है.

यहां पर कराची के मुहावरे के मुताबिक 'मोदी तो खुद ही एक पूरी फिल्म हैं'. अब उन्होंने इसमें अक्षय कुमार को भी डाल लिया है. सेठ के फॉर्मूला के मुताबिक फिल्म हिट होनी चाहिए. बाक़ी तो वोटर्स की मनमर्ज़ियाँ. रब्ब राखा.

Thursday, April 4, 2019

कंगना रनौत का अनुराग बासु के साथ काम करने से इंकार, निर्देशक बोले- आगे जरूर काम करेंगे

फिल्म 'गैंगस्टर' और 'लाइफ इन अ..मेट्रो' के बाद कंगना रनौत के तीसरी बार अनुराग बासु के साथ काम करने की खबरें थीं. लेकिन अब ऐसा नहीं हैं. कंगना रनौत ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया है. दरअसल, कंगना को अपने डायरेक्टॉरियल वेंचर पर फोकस करने के लिए प्रोजेक्ट से अलग होना पड़ा. हालांकि, फिल्ममेकर अनुराग बासु का कहना है कि भविष्य में दोनों का साथ में काम करना किस्मत में है और तय है. हम दोनों आगे जरूर काम करेंगे.

आईएएनएस से बातचीत में अनुराग ने बताया, "कंगना, इमली नहीं कर पाईं. हम पिछले साल नवंबर में फिल्म शुरू करने वाले थे. लेकिन, फिर उनकी 'मणिकर्णिका' का शेड्यूल बदल गया. फिर मैं अपनी मौजूदा फिल्म में व्यस्त हो गया और अब वह 'पंगा' के साथ व्यस्त हो गईं. तारीखों को लेकर कभी खत्म न होने वाली भ्रम की स्थिति शुरू हो गई. लेकिन हमारा साथ में फिर काम करना तय है. मुझे पूरा भरोसा है कि यह जल्द या बाद में होगा."

फिलहाल कंगना तीन फिल्मों में काम कर रही हैं. कंगना के पास फिल्म 'मेंटल है क्या', 'पंगा' और जयललिता की बायोपिक हैं. इस बीच वह अपने अगले डारेक्टॉरियल वेंचर पर भी फोकस कर रही हैं. बता दें कि इससे पहले कंगना फिल्म मणिकर्णिका में नजर आई थीं. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. मणिकर्णिका में कंगना रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभाई थी.  

हाल ही में कंगना फिल्म पंगा के लिए कबड्डी की प्रैक्टिस करती हुई नज़र आईं. कंगना की कबड्डी की प्रैक्टिस तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. कंगना इस फिल्म के किरदार के लिए काफी मेहनत कर रही हैं.

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर इन दिनों न्यूयॉर्क में मेडिकल ट्रीटमेंट करा रहे हैं. वे पिछले साल सितंबर में न्यूयॉर्क चले गए थे. ऋषि कपूर संग उनकी पत्नी नीतू कपूर हैं. रणबीर कपूर पिता ऋषि कपूर से मिलने न्यूयॉर्क जाते रहते हैं. कपूर परिवार के बाकी सदस्य और करीबी दोस्त भी ऋषि से अक्सर मिला करते हैं. इंस्टा पर नीतू पति ऋषि संग फोटो पोस्ट करती रहती हैं.

नीतू कपूर ने ऋषि और रणबीर कपूर संग इंस्टा पर एक सेल्फी फोटो शेयर की है. जिसमें तीनों स्माइल करते दिख रहे हैं. कैप्शन में नीतू कपूर ने लिखा, ''कठिन परिस्थिति में भी आप शानदार महसूस करते हो अगर पॉजिटिविटी, खुशियां, प्यार और वो विंक हो तो...''. नीतू कपूर के इस पोस्ट पर आलिया भट्ट और सोनी राजदान ने दिल वाला इमोजी बनाया है.

परफेक्ट फैमिली फोटो में तीनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. नीतू कपूर सोशल मीडिया के जरिए ऋषि कपूर की सेहत के बारे में फैंस के साथ जानकारी शेयर करती हैं. खबरों के मुताबिक, ऋषि कपूर की सेहत में सुधार है. जल्द ही उनके भारत आने की भी उम्मीदें हैं.

पिछले दिनों एक अवॉर्ड फंक्शन में रणबीर कपूर ने स्पीच देते वक्त ऋषि कपूर का जिक्र किया. बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलने के बाद रणबीर ने कहा, ''ये अवॉर्ड मैं अपने पापा को डेडिकेट करना चाहता हूं. वो इस वक्त बुरे दौर से गुजर रहे हैं. जब भी मैं उनसे बातें करता हूं, वो सिर्फ फिल्मों की बातें करते हैं. वो सिर्फ मुझसे पूछते हैं कि वो फिल्म कैसी है? उन्हें इस बात की असुरक्षा भी लगती है कि जब वो इलाज के बाद लौटकर आएंगे तब क्या इंडस्ट्री में काम मिलेगा?"

इस साल रणबीर-आलिया के शादी करने की चर्चा है. कपल के जल्द शादी की वजह ऋषि कपूर को बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषि चाहते हैं कि जल्द ही उनका बेटा सेटल हो जाए. भारत लौटने के बाद ऋषि की सबसे पहली प्राथमिकता बेटे की शादी होगी.

सलमान खान की मच अवेटेड मूवी दबंग 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है. मध्य प्रदेश में मूवी की शूटिंग जारी है. फिल्म से सलमान खान के बाद अब लीड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का भी लुक सामने आ गया है. वैसे दर्शकों को रज्जो का लुक निराश ही कर रहा है, क्योंकि सोनाक्षी के लुक में कुछ भी नया नजर नहीं आ रहा है. सोनाक्षी का लुक दबंग फ्रेंचाइजी की पिछली दो फिल्मों जैसा ही है.

美国民主党总统竞选人拜登获全部前对手支持

  美国民主党总统竞选人乔·拜登15日获得 4月17日中 色情性&肛交集合 国国家统计局公布, 色情性&肛交集合 今年一季度国内生产总值同比下降6.8%。 色情性&肛交集合 中国经济出现季度负增 色情性&肛交集合 长在过去四 色情性&肛交集合 十多年里极为 色情性&肛交集合 罕...